India Vs Ireland 2nd T20: Virat Kohli is having a headache after Ireland whitewash | वनइंडिया हिंदी

2018-06-30 189

Virat Kohli is having a headache after Ireland whitewash. captain Virat Kohli is having a "headache". The Indian skipper said in the post-match presentation that how the impressive performance of youngsters is giving him "a headache now about whom to pick" ahead of England series that includes three T20I.

आयरलैंड के साथ दो टी20 मैंचों की सीरीज जीतकर भारत ने इंग्लैंड दौरे से पहले एक शानदार शुरूआत की है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस जीत के बाद कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी सीरीज में हम इग्लैंड को कड़ी टक्कर देंगे। इससे पहले शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।